संज्ञा के प्रकारों का उदाहरण सहित परिचय

 इस लेख में हम जानेंगे कि संज्ञा कितने प्रकार की होती और उन्हें उदाहरणों के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे। आइये देखते है संज्ञा कितने प्रकार की है , संज्ञा पांच प्रकार की होती है इन सभी प्रकरो को समझने के प्रयास करेंगे।

संज्ञा के प्रकारों का उदाहरण सहित परिचय

संज्ञा के प्रकरो का वर्णन उदाहरण सहित

व्यक्तिवाचक संज्ञा - व्यक्तिवाचक संज्ञा वह संज्ञा होती है, जिन शब्दों से किसी विशेष वस्तु,  स्थान या व्यक्ति के होने का ज्ञान कराए उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। 

 जैसे - 

  1. राम दिल्ली जा रहा है. 
  2. भारत का नाम हिंदुस्तान है.
  3. महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ.
यंहा पर पहला वाक्य ( राम दिल्ली जा रहा है ) में दिल्ली किसी स्थान का नाम है जो कि एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है इसी प्रकार अन्य शब्द  जैसे भारत, महात्मा गांधी इसमे भारत एक स्थान है और महात्मा गांधी एक व्यक्ति विशेष का नाम है इसीलिए ये व्यक्तिवाचक संज्ञा है

जातिवाचक संज्ञा - जातिवाचक संज्ञा वह संज्ञा होती है, जिन शब्दों से किसी एक जाति के अनेक मनुष्यों , वस्तुओं का होने का ज्ञान हो उसे हम जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

 जैसे - 

  1. राम कार चला रहा है.
  2. मोहन टीवी देख रहा है.
  3. हम कल पहाड़ पर चढ़ेंगे.
इन उपरोक्त उदाहरणों में कार, टीवी, पहाड़ ये सभी शब्द की किसी की जाति के बारे में दर्शा रहे है ये सभी शब्द जातिवाचक संज्ञा हैं।

समूहवाचक संज्ञा - समूहवाचक संज्ञा वह संज्ञा होती हैं, जिन शब्दो से किसी के समूह या समुदाय का होने का ज्ञान हो उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। इसे समुदायवाचक संज्ञा भी कहा जाता है।

जैसे - 

  1. यहाँ पर कुछ विद्यार्थियों का समूह  खेल रहा है.
  2. वहाँ भीड़ लगी हुई है.
  3. कुछ बच्चे बड़े होकर सेना में जाना चाहते है.
यंहा पर  विद्यार्थियों का समूह,  भीड़, सेना  सभी शब्द किसी समूह या किसी समुदाय का हिस्सा है इसीलिए ये सभी शब्द समूहवाचक संज्ञा हैं।

द्रव्यवाचक संज्ञा - द्रव्यवाचक संज्ञा वह संज्ञा होती हैं, जिन संज्ञा शब्दो से किसी द्रव्य पदार्थ या धातु का ज्ञान हो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।

 जैसे - 

  1. रमेश चाँदी के बर्तन में खाना खा रहा है.
  2. रामु दही, चावल खा रहा है.
  3. यह स्टील से बना हुआ है.
  4. ये लकड़ी का बना हुआ है.
यहां पर चांदी, सोना, स्टील, लकड़ी, दही ये सभी चीजे किसी न किसी धातु या द्रव्य की बनी हुई है इसलिए ये सभी शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है।

भाववाचक संज्ञा - भाववाचक संज्ञा वह संज्ञा होती हैं, जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण, दोष, दशा, स्वाभाव , भाव आदि का बोध हो वहाँ पर भाववाचक संज्ञा कहते हैं। 

जैसे - 

  1. चीनी बहुत मीठी है.
  2. नीबू खट्टा है.
  3. यहाँ बहुत हरियाली है.
यहां पर ये सभी शब्द किसी न किसी गुण, दशा, स्वभाव, दोष या भाव को दर्शा रहे है इसीलिए ये शब्द भाववाचक संज्ञा है।

इस लेख में हम संज्ञा के प्रकारों पर चर्चा करने वाले थे जो कि हमारे विचारों से पूरा हो चुका है यदि आपको अब भी कोई डाउट या कोई आपके मन मे सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो ।

ये भी पढ़े - 

हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत बहुत 
।। धन्यवाद ।।


Comments

Popular posts from this blog

Mahadev Status Photo In 2020

मुहावरे क्या होते हैं और कुछ मुहावरों के उदाहरण

Month Name In Hindi