संज्ञा किसे कहते है, ये कितने प्रकार के होते हैं
संज्ञा - संज्ञा वह होती है जो किसी स्थान, व्यक्ति, वस्तु, स्थिति, या भाव के नाम का ज्ञान कराय उन शब्दों को संज्ञा कहते हैं ।
संज्ञा के बाद अब बात उनके प्रकारों पर आती है आइए जानते है ये कितने प्रकार के होते हैं ।
जैसे -
- आज राम दिल्ली जायेगा।
- राम एक मेज पर बैठा है।
- कृष्णा एक किताब पढ़ रहा है।
- कृष्णा पतंग उड़ा रहा है।
संज्ञा पांच प्रकार की होती है
- जातिवाचक संज्ञा
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- समूहवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
अगले लेख में हम इनके प्रकारों के बारें में चर्चा करेंगे।
Comments
Post a Comment
यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देने के प्रयास करेंगे।