संज्ञा के प्रकारों का उदाहरण सहित परिचय
इस लेख में हम जानेंगे कि संज्ञा कितने प्रकार की होती और उन्हें उदाहरणों के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे। आइये देखते है संज्ञा कितने प्रकार की है , संज्ञा पांच प्रकार की होती है इन सभी प्रकरो को समझने के प्रयास करेंगे। संज्ञा के प्रकरो का वर्णन उदाहरण सहित व्यक्तिवाचक संज्ञा - व्यक्तिवाचक संज्ञा वह संज्ञा होती है, जिन शब्दों से किसी विशेष वस्तु, स्थान या व्यक्ति के होने का ज्ञान कराए उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे - राम दिल्ली जा रहा है. भारत का नाम हिंदुस्तान है. महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ. यंहा पर पहला वाक्य ( राम दिल्ली जा रहा है ) में दिल्ली किसी स्थान का नाम है जो कि एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है इसी प्रकार अन्य शब्द जैसे भारत, महात्मा गांधी इसमे भारत एक स्थान है और महात्मा गांधी एक व्यक्ति विशेष का नाम है इसीलिए ये व्यक्तिवाचक संज्ञा है जातिवाचक संज्ञा - जातिवाचक संज्ञा वह संज्ञा होती है, जिन शब्दों से किसी एक जाति के अनेक मनुष्यों , वस्तुओं का होने का ज्ञान हो उसे हम जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे - राम...