एकपादासन क्या है इसे कैसे करते हैं और इसे करने के क्या फायदे है
इस लेख में हम जानेंगे कि एकपादासन क्या है और कैसे करते हैं.और इसे करने के क्या फायदे हैं ऐसे कई आसन हैं जिसे करने से हमे लाभ प्राप्त होता है तो वही दूसरी तरफ हमे हानि भी हो सकती हम आज इससे होने वाली फायदों पर चर्चा करेंगे आइए जाने एकपादासन क्या है. एकपादासन क्या है एकपादासन शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है एकपद + आसन जिसका अर्थ होता है एक पैरों पर खड़ा होने वाला आसन इसमे हम एक पैरों पर खड़े होकर इस आसन को करते है. इस आसन को करने से हमारे शरीर को बहुत फायदे होते है इसलिए इस आसन को एकपादासन कहते हैं. हमने अभी तक जाना कि एकपादासन क्या होता है. अब हम आगे के लेख में जानेंगे कि एकपादासन कैसे किया जाता है इसे करने की क्या विधियां है. आइए जाने इसे कैसे करते हैं. एकपादासन करने की विधि क्या है विधि - सीधा खड़ा होकर, रेचक करके सांस बाहर निकालें. उसके पश्चात एक पैर को घुटने से मोड़ कर दूसरे पैर के जंघामूल में रखें और कुंभक कायम रखते हुए, अंगूठों के पास वाली अंगुली को अंगूठे के मूल में लगाकर दोनों हाथों को सामने बिल्कुल सीधा रखें। दृष्टि बिल्कुल सीधी रखें. पैर बदलते समय पूरक व रेचक गहराई से किया क...