कुँवर नारायण जी का जीवन परिचय
जीवन परिचय जीवन परिचय - कुंवर नारायण जी प्रसिद्ध कवियों में से एक माने गए हैं। तार सप्तक के कवियों में से भी उनका प्रमुख स्थान है। इनका जन्म उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के जनपद में 19 सितंबर 1927 में हुआ आरंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल में पाने के बाद वे लखनऊ चले गए और वहां से उच्चतम शिक्षा प्राप्त की। कुछ समय तक 'युग चेतना' पत्रिका का संपादन भी किया। बाद में उन्होंने चोकोस्लोवाकिया, पोलैंड, रूस तथा चीन का भ्रमण किया। वे 'आजकल', 'नया प्रतीक' तथा 'छायानट' पत्रिकाओं का संपादन भी करते रहे। कुंवर नारायण को 'आत्मजयी' पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला। और उन्हें बहुत से पुररस्करों से सम्मानित किया गया जैसे कुमारन पुरस्कार, प्रेम धन पुरस्कार, लोहिया सम्मान तथा राष्ट्रीय कवि सम्मान प्राप्त हुआ । रचनाएं रचनाएं - कुंवर नारायण जी अज्ञेय द्वारा संपादित तृतीय सप्तक के प्रमुख कवि हैं तथा उन्होंने साहित्य की अनेक विधाओं में काव्य रचनाएं लिखी है उनकी प्रमुख काव्य रचनाएं हैं - आत्माजयी, चक्रव्यू (1956), परिवेश हम तुम, आमने सामने कोई दूसरा नहीं, इन दिनों आदि काव्य र...