पुस्तकालय किस प्रकार का समास है

इस लेख में हम जानेंगे कि पुस्तकालय किस प्रकार का समास है और उसका विग्रह करंगे तो आइए जाने कि पुस्तकालय किस प्रकार का समास है.

पुस्तकालय -  यह तत्पुरुष समास हैं ।

आइए इसका विग्रह करके देखते हैं।

पुस्तकालय -  पुस्तको के लिए आलय




पुस्तकालय -  पुस्तकों के लिए आलय ( तत्पुरुष समास )



आज हम जानेंगे परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चर्चा करेंगे। कि यह किस प्रकार का समास है, और उसका अर्थ क्या है इस पर चर्चा करेंगे. तो आइए जाने परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न


समास - विग्रह और यह किस प्रकार का है 

राम-कृष्ण - राम और कृष्ण ( द्वन्द्व समास )
पुस्तकालय -  पुस्तक के लिए आलय ( तत्पुरुष समास )
आजीवन – जीवन भर ( अव्ययीभाव समास  )
देशवासी - देश का वासी ( तत्पुरुष समास )
ध्यानमग्न - ध्यान में मग्न  ( तत्पुरुष समास )
गिरिधर - गोवर्धन पर्वत को उठाने वाला ( बहुब्रीहि समास )
 परमेश्वर -  परम है जो ईश्वर( कर्मधारय समास )

विद्याप्रवीण – विद्या में प्रवीण  ( तत्पुरुष समास )

पुरुषसिंह – पुरुषों में सिंह  ( तत्पुरुष समास )
प्रतिदिन – प्रत्येक दिन ( अव्ययीभाव समास  )
पुरुषोत्तम – पुरुषों में उत्तम  ( तत्पुरुष समास )

बेशक – शक के बिना (अव्ययीभाव समास  )
कविश्रेष्ठ – कवियों में श्रेष्ठ  ( तत्पुरुष समास )
सर्वोत्तम : सभी में उत्तम ( तत्पुरुष समास )
विद्याप्रवीण – विद्या में प्रवीण  ( तत्पुरुष समास )
ईश्वरभक्ति – ईश्वर में भक्ति ( तत्पुरुष समास )
निडर – डर के बिना ( अव्ययीभाव समास  )

इस लेख में हमने कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाओं में पूछें जाने वाले समास के बारें में पढ़ा ।

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत 
।। धन्यवाद ।।

Comments

Popular posts from this blog

Mahadev Status Photo In 2020

मुहावरे क्या होते हैं और कुछ मुहावरों के उदाहरण

Month Name In Hindi