लिंग ( Gender ) क्या है और इसके कितने भेद हैं
दोस्तो आज का नया विषय हम लेकर आ गए हैं. आज हम लिंग अर्थात Gender के टॉपिक पर चर्चा करेंगे कि लिंग क्या है और इसके कितने भेद है इन बातों पर चर्चा करेंगे. तो देर किस बात की आइए जाने लिंग ( Gender ) क्या है.
लिंग ( Gender ) क्या है
लिंग ( Gender ) - जिन शब्दों से किसी व्यक्ति या वस्तु के स्त्री या पुरुष होने का बोध हो उन शब्दों को लिंग या Gender कहते हैं.
अथवा
संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्तु या व्यक्ति के स्त्री या पुरुष होने का ज्ञान हो उसे लिंग ( Gender ) कहते हैं.
आइए एक उदाहरण से समझते हैं.
उदाहरण -
1. अंजनी खाना बना रहा है.
2. शीला बर्तन माज रही है.
3. प्रतीक गाना गा रहा है.
इन वाक्यो में अंजनी, शीला, प्रतीक किसी व्यक्ति का नाम है और आप समझ ही गए होंगे कि शीला किसी स्त्री का नाम है और प्रतीक किसी पुरुष का नाम है किंतु क्या अंजनी की तरह शीला भी किसी पुरुष का नाम हो सकता है और प्रतीक किसी स्त्री का नाम हो सकता है तब हम इनकी पहचान कैसे करेंगे ?
आइए जाने कि अंजनी खाना बना रहा है इस वाक्य में "रहा" शब्द इस बात की पुष्टि करता है कि वह एक पुरुष है और इसी को लिंग अर्थात Gender कहते हैं.
जैसे - रहा, रही, मोर, मोरनी, बकरी, बकरा, लड़का, लड़की आदि शब्द इस बात को व्यक्त करते है कि ये स्त्री और पुरुष हैं.
ये जान लेने के पश्चात की लिंग ( Gender ) किसे कहते हैं तो आइए अब जाने कि इसके कितने भेद होते हैं.
लिंग ( Gender ) के भेद
लिंग ( Gender ) यह दो प्रकार होते हैं
- स्त्रीलिंग
- पुंल्लिंग
स्त्रीलिंग - संज्ञा के जिस रूप से या जिन शब्दों से किसी वस्तु या व्यक्ति के केेेवल स्त्री जाति का ही बोध हो उसे स्त्रीलिंग कहतें हैं.
उदाहरण के माध्यम से समझते है.
स्त्रीलिंग का उदाहरण - मोरनी, चोरनी, नानी, दादी, मामी, मम्मी, आदि शब्द यह व्यक्त करते हैं कि ये सभी स्त्रीजाति के हैं
पुल्लिंग -संज्ञा के जिस रूप से या जिन शब्दों से किसी वस्तु या व्यक्ति के केवल पुरुष होने का बोध हो उसे पुल्लिंग ( Gender ) कहते हैं
एक उदाहरण के माध्यम से समझने के प्रयास करते है.
पुल्लिंग का उदाहरण - लड़का, मोर, चोर, दादा, मामा, चाचा, काका आदि शब्द यह व्यक्त करते है कि ये सभी पुरुषजाति के है.
इस लेख में हमारा सफर बस यही तक था अब आप से लेते है विदा
इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत
।। धन्यवाद ।।
aapka bahut bahut dhanyavad
ReplyDelete