लिंग ( Gender ) क्या है और इसके कितने भेद हैं
दोस्तो आज का नया विषय हम लेकर आ गए हैं. आज हम लिंग अर्थात Gender के टॉपिक पर चर्चा करेंगे कि लिंग क्या है और इसके कितने भेद है इन बातों पर चर्चा करेंगे. तो देर किस बात की आइए जाने लिंग ( Gender ) क्या है. लिंग ( Gender ) क्या है लिंग ( Gender ) - जिन शब्दों से किसी व्यक्ति या वस्तु के स्त्री या पुरुष होने का बोध हो उन शब्दों को लिंग या Gender कहते हैं. अथवा संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्तु या व्यक्ति के स्त्री या पुरुष होने का ज्ञान हो उसे लिंग ( Gender ) कहते हैं. आइए एक उदाहरण से समझते हैं. उदाहरण - 1. अंजनी खाना बना रहा है. 2. शीला बर्तन माज रही है. 3. प्रतीक गाना गा रहा है. इन वाक्यो में अंजनी, शीला, प्रतीक किसी व्यक्ति का नाम है और आप समझ ही गए होंगे कि शीला किसी स्त्री का नाम है और प्रतीक किसी पुरुष का नाम है किंतु क्या अंजनी की तरह शीला भी किसी पुरुष का नाम हो सकता है और प्रतीक किसी स्त्री का नाम हो सकता है तब हम इनकी पहचान कैसे करेंगे ? आइए जाने कि अंजनी खाना बना रहा है इस वाक्य में "रहा" शब्द इस बात की पुष्टि करता है कि वह एक पुरुष है और इसी को लिंग अर्थात Gend...