Interesting facts related to monkeys - बंदरों से जुड़े रोचक तथ्य

हैल्लो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग Exam Techz में आप का स्वागत है आज हम इस लेख बंदरों से जुड़े रोचक तथ्य - Interesting facts related to monkeys के बारे में जानेंगे तो देर किस बात की आइए जाने...

Interesting facts related to monkeys
Facts Of Monkeys

बंदर की बात कर तो वह बहुत समझदार होते  हैं वे किसी की हूबहू नकल उतरने में माहिर होते है. लेकिन ये बहुत शरारती होते है. आप इन्हें देखकर कभी न कभी हँसे होंगे और वहीं इन्हें देखकर परेशान भी हुए होंगे आज इन्ही बंदरों पर चर्चा करेंगे तो आइए जाने Interesting facts related to monkeys...


बंदरों से जुड़े रोचक तथ्य - Interesting facts related to monkeys 

1 - नवीन दुनिया के बंदरों के दांतो की संख्या 36  होते हैं जबकि प्राचीन दुनिया के बंदरों के दांतो की संख्या 32 है.

2 - बंदर आमतौर पर पेड़ों, घास के मैदानों, पहाड़ों और जंगलों में रहते हैं.

3 - इंसानों के अलावा केवल बंदर ही ऐसे प्राणी हैं जो केले के छिलके को उतार खाते हैं.

4 - बंदरों को दो श्रेणियों में बांटा गया है - पहला प्राचीन दुनिया के बंदर जो अफ्रीका में पाए जाते हैं और दूसरे नवीन दुनिया के बंदर जो दक्षिण अमेरिका में पाए जाते हैं.

5 - बंदरों और मनुष्यों के डीएनए का 98% भाग एक समान होता है.

6 - बंदर फल, फूल और पत्तियों के अलावा कीड़े और रेंगने वाले जीव भी खाते हैं.

7 - क्या आपको पता है जापान में एक रेस्टोरेंट में बंदर को वेटर के रूप में काम पर रखा गया था.

8 - क्या आपने कभी भी बंदर को छूने का प्रयास किया है यदि आप उन्हें छूने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा कभी मत करना, क्योंकि यह उन्हें अच्छा नही लगता है और वे आप पर हमला  कर घायल कर सकते हैं. 

9 - वर्तमान समय में बंदरों की लगभग 264 प्रजातिओं की खोज़ की जा चुकी है.

10 - बंदर इतने समझदार होते है कि उन्हें गिणती करना सिखाया जा सकता है. और वे लिखे हुए शब्द भी पढ़ सकते है.

11 - बंदरों के समूह ( Group ) को इंग्लिश में  'ट्रूप' (Troop ) कहा जाता है. क्या आप जानते हो कि 2011 में, पाकिस्तान ने एक बंदर को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वह भारत की ओर बार्डर की सीमा पार कर रहा था.

13 - पृथ्वी पर कुछ बंदरों की पूछ होती है लेकिन कुछ ऐसे भी बन्दर पृथ्वी पर पाए जाते हैं जिनकी पूछ नही होती है एक उदाहरण ले तो गोररीला एक बंदर की ही प्रजाति है किंतु इसकी पूछ नही होती है.

14 - बंदर केवल 10 से 50 वर्ष तक ही जीवित रह पाते हैं इनकी उम्र 10 50 साल की होती है.

15 - बंदर इतना समझदार होते है कि वे अपने भोजन या खाने को धोकर कहते हैं.

16 - क्या आप बता सकते हो बन्दर दिवस कब मनाया जाता है यदि नही हम बताते है बन्दर दिवस 15 दिसम्बर को मनाया जाता है.


हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. यदि आपको हमारा ये लेख पसन्द आया हो तो शेयर कर कमेंट करना न भूले.

।। धन्यवाद ।।

Comments

Post a Comment

यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देने के प्रयास करेंगे।

Popular posts from this blog

Mahadev Status Photo In 2020

मुहावरे क्या होते हैं और कुछ मुहावरों के उदाहरण

Month Name In Hindi