Interesting facts related to Elephant - हाथी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

आप सभी लोगों का हमारी वेबसाइट Exam Techz स्वागत है आज हम आपके लिए लाए Interesting facts related to Elephant - हाथी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में जानेंगे.....

हाथी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
Facts Of Elephant

हाथी ( Elephant )  स्थल पर रहने वाला एक विशालकाय जीव है इनका वजन बहुत ज्यादा होता है हाथी से सभी जानवर डरते हैं इनकी गर्जना मात्र से उनके समीप खड़ा जानवर वहां से भाग जाता है  हाथी को इंग्लिश में एलिफैंट ( Elephant ) कहते हैं.
दोस्तों क्या आपका कभी किसी हाथी से आमना सामना हुआ है और यदि आपके सामने कोई हाथी आ जाय तो आप उससे बचने के लिए क्या करेंगे ? आप उससे बचने के लिए कुछ भी करे परतु ये ना करे - यदि आपके सामने कोई हाथी आ जाये तो आप उससे बचने के लिए किसी पेड़ पर चढ़ना या उसके पीछे छिपने का प्रयास न करे क्योकि हाथियों की सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है और वह अपनी सूंढ़ से किसी भी पेड़ को उखाड़ फेक सकते है इन सभी बातों के बाद आइए जाने हाथी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.....

Interesting facts related to Elephant - हाथी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

1 - हाथियों ( Elephant )  में यौवन की उम्र आमतौर पर 13 और 14 साल की उम्र में आती है.

2 - हाथी अपने पैरों का उपयोग सुनने के लिए भी करते हैं। जब हाथी चलते हैं, तो जमीन में एक विशेष प्रकार का कंपन पैदा होता है। हाथी ( Elephant )  इस कंपन के माध्यम से अन्य हाथियों के बारे में जान लेते हैं.

3 - हाथी के दांत उसके जीवन काल तक बढ़ते रहते हैं. अर्थात जब तक हाथी की मृत्यु नही हो जाती उसके दांत तब तक बढ़ते रहते है.

4 - एक युवा अफ्रीकी हाथी का वजन लगभग 6,160 किलोग्राम और भारतीय हाथी का वजन 5000 किलोग्राम तक होता है.

5 - युवा अफ्रीकी हाथी की लंबाई 13 फीट तक बढ़ जाती है और भारतीय हाथियों की लंबाई 10 फीट है.


6 - हाथियों का जीवन काल हम इंसानों की तरह औसतन लगभग 70 साल है.

7 - हाथी ( Elephant ) फर्स या जमीन पर गिरा हुआ एक छोटा सिक्का भी हाथी अपने सूंढ़ से उठा सकते हैं.

8 -  क्या आप जानते हो हाथी एक दिन के 16 घंटे केवल खाना खाने  में ही बिता देते हैं.

9 - एक हाथी ( Elephant ) की त्वचा लगभग एक इंच मोटी हो सकती है.

10 - क्या आपको पता है कि हाथी की सुँड उसके ऊपरी होंठ और नाक से जुड़ी होती है.

11 - हाथी एक दिन में 120 किलो तक खाना खा लेते हैं।

12 - हाथी का बच्चा अक्सर आराम के लिए अपनी सूंढ़ को चूसता है.

13 - सभी जानवरों से हाथी की तुलना करें तो हाथी का दिमाग सभी जानवरों से सबसे बड़ा होता है.

14 - नर हाथी 12 से 15 वर्ष की आयु के बीच अपना झुंड छोड़ देते हैं.

15 - एक युवा हाथी 4 से 5 कि० मी० की दूरी से  वह पानी की गंध को सूँघ सकता है.

16 -  मादा हाथी एक बूढ़ी मादा हाथी के नेतृत्व में बहुत बड़े-बड़े झुंडों में रह कर उसका नेतृत्व करती  है.

17 - एक युवा हाथी आमतौर पर 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार या गति से चलते हैं.

18  - आप लोग जानते हो कि हाथी कभी भी लेटते नहीं है ऐसा इसलिए है क्योकि वह खड़े होकर सोते हैं.

19 - क्या आप जानते हो हाथी बहुत लंबे समय तक पानी में तैर सकते हैं.

20 - हाथी ( Elephant ) को गंदा रहना पसंद नही है वह हमेशा साफ सुथरा रहना पसंद करते हैं और हर रोज नहाते हैं.

21 - दुनिया में अब तक मिले अलग-अलग जीवाश्मों से पता चला है कि 50 मिलियन साल पहले हाथियों की लगभग 170 प्रजातियाँ विकसित हुई थीं. ये जीवाश्म ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों में पाए गए हैं.

22 - हाथी दिन में बहुत कम सोते हैं. अधिकतम 4 घंटे.

23 - मादा हाथी हर 4 साल में एक बच्चे को जन्म देती है.  इसकी गर्भधारण अवधि औसतन 22 महीने है. 1 प्रतिशत मामलों में, जुड़वाँ बच्चे पैदा होते हैं. नए जन्मे हाथी के बच्चे की लंबाई लगभग 83 सेंटीमीटर और वजन 112 किलोग्राम होता है.

24 - भारतीय हाथियों की तुलना में अफ्रीकी हाथियों के कान बड़े होते हैं.

25 - इतने बड़े कान होने के बाद भी, हाथी की सुनने की क्षमता बहुत कम होती है.

26 - हाथी एकमात्र ऐसा जानवर है जो कूद नहीं सकता और हाथियों के चार घुटने हैं.

27 - प्रत्येक हाथी की गड़गड़ाहट या गर्जन हम इंसानों की आवाज की तरह बदलती रहती है.

28 - अफ्रीकी मादा हाथियों की गर्भधारण अवधि 22 महीने होती है.

29 - हाथी कभी भी आपस में नहीं लड़ते. अगर एक हाथी को चोट लग जाती है, तो दूसरा हाथी उसकी मदद करता है.

30 - क्या आप जानते हो हमारी तरह हाथी भी शोक मनाते है अगर किसी झुंड का एक हाथी मर जाता है, तो पूरा झुंड अजीब तरीके से घूमता है और शौक मनाता है.

हमारा ये लेख ( Interesting facts related to Elephant ) बस यही पर समाप्त होता है आप हमें अवश्य बताये कि ये लेख आपको कैसा लगा यदि पसन्द आया हो तो एक बार शेयर  अवश्य कर दें.
हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 
।। धन्यवाद ।।

Comments

Popular posts from this blog

Mahadev Status Photo In 2020

मुहावरे क्या होते हैं और कुछ मुहावरों के उदाहरण

Month Name In Hindi