हैल्लो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग Exam Techz में आप का स्वागत है आज हम इस लेख बंदरों से जुड़े रोचक तथ्य - Interesting facts related to monkeys के बारे में जानेंगे तो देर किस बात की आइए जाने... Facts Of Monkeys बंदर की बात कर तो वह बहुत समझदार होते हैं वे किसी की हूबहू नकल उतरने में माहिर होते है. लेकिन ये बहुत शरारती होते है. आप इन्हें देखकर कभी न कभी हँसे होंगे और वहीं इन्हें देखकर परेशान भी हुए होंगे आज इन्ही बंदरों पर चर्चा करेंगे तो आइए जाने Interesting facts related to monkeys... बंदरों से जुड़े रोचक तथ्य - Interesting facts related to monkeys 1 - नवीन दुनिया के बंदरों के दांतो की संख्या 36 होते हैं जबकि प्राचीन दुनिया के बंदरों के दांतो की संख्या 32 है. 2 - बंदर आमतौर पर पेड़ों, घास के मैदानों, पहाड़ों और जंगलों में रहते हैं. 3 - इंसानों के अलावा केवल बंदर ही ऐसे प्राणी हैं जो केले के छिलके को उतार खाते हैं. 4 - बंदरों को दो श्रेणियों में बांटा गया है - पहला प्राचीन दुनिया के बंदर जो अफ्रीका में पाए जाते हैं और दूसरे नवीन दुनिया के बंदर जो दक्षिण अमेरिका मे...
Comments
Post a Comment
यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देने के प्रयास करेंगे।