Hindi Class 12th Chapter Two MCQ
Q.1 'कपास' किसका प्रतीक है -
(A) अंधकार का
(B) प्रकाश का
(C) शांति का
(D) कोमलता का
Show Answer
Q.2 सबसे तेज बौछारों के साथ ही कौन सा महीना चला गया ?
(A) सावन
(B) आषाढ़
(C) आश्विन
(D) भादों
Show Answer
Q.3 किसकी आंखों जैसा लाल सवेरा हुआ ?
(A) बिल्ली
(B) गाय
(C) बंदर
(D) खरगोश
Show Answer
Q.4 शरद का घंटी बजाना किस भाव को व्यक्त करता है ?
(A) प्रेरणा
(B) दुख
(C) हंसना
(D) सुख
Show Answer
Q.5 पृथ्वी किनके बेचैन पैरों के पास घूमती हुई आती है -
(A) बच्चे के
(B) तितलियों के
(C) वीरों के
(D) खरगोशों के
Show Answer
Q.6 कवि के अनुसार दुनिया की सबसे हल्की और रंगीन उड़ने वाली चीज है -
(A) मोटर
(B) तितली
(C) पतंगा
(D) पतंग
Show Answer
Q.7 छत से गिरने के बाद बच जाने पर बच्चे क्या बन जाते हैं ?
(A) निडर
(B) सहनशील
(C) ईर्ष्यालु
(D) डरपोक
Show Answer
Q.8 शरद किसका प्रतीक है ?
(A) अंधकार
(B) प्रकाश
(C) रात
(D) दुख
Show Answer
Q.9 शरद बच्चों के झुंड को कैसे इशारों से बुलाता है ?
(A) तीखे
(B) तिरछे
(C) सीधे
(D) चमकीले
Show Answer
Q.10 'पतंग' नामक कविता में 'चमकीले' विशेषण किसके लिए हैं ?
(A) पतंगों के लिए
(B) कठोर दिशाओं के लिए
(C) इशारों के लिए
(D) शरद के लिए
Show Answer
Q.11 पतंग उड़ाने वाले बच्चे दिशाओं को किसके सामान बजाते हैं -
(A) ढोलक के समान
(B) मृदंग के समान
(C) बॉसुरी के समान
(D) वीणा के समान
Show Answer
Q.12 पतंग उड़ाते हुए बच्चों को किसका आश्रय है ?
(A) रंध्रों का
(B) साहस का
(C) पतंग का
(D) सन्ध्रो का
Show Answer
Q.13 पतंग कविता में लाल सवेरा को कैसा कहा गया है ?
(A) खरगोश की आंखों जैसा
(B) उजाला
(C) चमकीला
(D) कपाश जैसा
Show Answer
Q.14 पतंग उड़ाते बच्चे एक धागे के सहारे कौन थाम लेती है ?
(A) सीढ़िया
(B) मुंडेर
(C) शरीर का संगीत
(D) पतंग की ऊँचाइयां
Show Answer
Q.15 नभ में पंक्तिबध्य बगुलो के पंखों ने कवि किस इंद्रिय को चुराया है ?
(A) कान
(B) नाक
(C) आँख
(D) जीभ
Show Answer
Q.16 इस पाठ के लेखक का क्या नाम है ?
(A) कुँवर नारायण
(B) आलोक धन्वा
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) रघुवीर सहाय
Show Answer
Comments
Post a Comment
यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देने के प्रयास करेंगे।