Hindi Class 12th Chapter Two MCQ


Q.1 'कपास' किसका प्रतीक है -
(A) अंधकार का
(B) प्रकाश का
(C) शांति का
(D) कोमलता का
Show Answer


Q.2 सबसे तेज बौछारों के साथ ही कौन सा महीना चला गया ?
(A) सावन
(B) आषाढ़
(C) आश्विन
(D) भादों
Show Answer


Q.3 किसकी आंखों जैसा लाल सवेरा हुआ ?
(A) बिल्ली
(B) गाय
(C) बंदर
(D) खरगोश
Show Answer


Q.4 शरद का घंटी बजाना किस भाव को व्यक्त करता है ?
(A) प्रेरणा
(B) दुख
(C) हंसना
(D) सुख
Show Answer


Q.5 पृथ्वी किनके बेचैन पैरों के पास घूमती हुई आती है -
(A) बच्चे के
(B) तितलियों के
(C) वीरों के
(D) खरगोशों के
Show Answer


Q.6 कवि के अनुसार दुनिया की सबसे हल्की और रंगीन उड़ने वाली चीज है -
(A) मोटर
(B) तितली
(C) पतंगा
(D) पतंग
Show Answer


Q.7 छत से गिरने के बाद बच जाने पर बच्चे क्या बन जाते हैं ?
(A) निडर
(B) सहनशील
(C) ईर्ष्यालु
(D) डरपोक
Show Answer


Q.8 शरद किसका प्रतीक है ?
(A) अंधकार
(B) प्रकाश
(C) रात
(D) दुख
Show Answer


Q.9 शरद बच्चों के झुंड को कैसे इशारों से बुलाता है ?
(A) तीखे
(B) तिरछे
(C) सीधे
(D) चमकीले
Show Answer


Q.10 'पतंग' नामक कविता में 'चमकीले' विशेषण किसके लिए हैं ?
(A) पतंगों के लिए
(B) कठोर दिशाओं के लिए
(C) इशारों के लिए
(D) शरद के लिए
Show Answer


Q.11 पतंग उड़ाने वाले बच्चे दिशाओं को किसके सामान बजाते हैं -
(A) ढोलक के समान
(B) मृदंग के समान
(C) बॉसुरी के समान
(D) वीणा के समान
Show Answer


Q.12 पतंग उड़ाते हुए बच्चों को किसका आश्रय है ?
(A) रंध्रों का
(B) साहस का
(C) पतंग का
(D) सन्ध्रो का
Show Answer


Q.13 पतंग कविता में लाल सवेरा को कैसा कहा गया है ?
(A) खरगोश की आंखों जैसा
(B) उजाला
(C) चमकीला
(D) कपाश जैसा
Show Answer


Q.14 पतंग उड़ाते बच्चे एक धागे के सहारे कौन थाम लेती है ?
(A) सीढ़िया
(B) मुंडेर
(C) शरीर का संगीत
(D) पतंग की ऊँचाइयां
Show Answer


Q.15 नभ में पंक्तिबध्य बगुलो के पंखों ने कवि किस इंद्रिय को चुराया है ?
(A) कान
(B) नाक
(C) आँख
(D) जीभ
Show Answer


Q.16 इस पाठ के लेखक का क्या नाम है ?
(A) कुँवर नारायण
(B) आलोक धन्वा
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) रघुवीर सहाय
Show Answer

Comments

Popular posts from this blog

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं और कुछ पर्यायवाची शब्द के उदाहरण

मुहावरे क्या होते हैं और कुछ मुहावरों के उदाहरण

Interesting facts related to Elephant - हाथी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य