Hindi Class 12th Chapter Three


Q.1 'बात सीधी थी पर' कविता के कवि हैं
(A) कुँवर प्रकाश
(B) कुँवर नारायण
(C) कुँवर प्रसाद
(D) कुँवर सिंह
Show Answer


Q.2 भाषा के साथ कैसी बात कठिन हो गई ?
(A) सहज
(B) कठिन
(C) सार्थक
(D) निरर्थक
Show Answer


Q.3 कुंवर नारायण द्वारा रचित प्रबंध काव्य है ?
(A) रश्मिरथी
(B) उर्वशी
(C) आत्मजयी
(D) कामायनी
Show Answer


Q.4 इस पाठ का नाम क्या है ?
(A) पतंग
(B) कैमरे में बंद अपाहिज
(C) बात सीधी थी पर
(D) सहर्ष स्वीकारा
Show Answer


Q.5 इस पाठ के लेखक कुँवर नारायण का कब हुआ ?
(A)11 सितम्बर 1959
(B) 19 सितम्बर 1927
(C)16 जनवरी 1932
(D) 13 फरवरी 1923
Show Answer


Q.6 कुँवर नारायण जी कहाँ के रहने वाले थे ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) दिल्ली
Show Answer


Q.7 भाषा के क्या करने से बात और अधिक पेचीदा हो गई ?
(A)तोड़ने मरोड़ने
(B) उलटने पलटने
(C) घुमाने फिराने
(D) सभी
Show Answer


Q.8 'बात सीधी थी पर' कवि ने किस पर बल दिया है
(A) भाषा की जटिलता
(B) भाषा की सहजता
(C) भावों की गरिमा
(D) भावों की सरसता
Show Answer


Q.9 बात कवि के साथ किसके समान खेल रही थी ?
(A) खिलौने
(B) बच्चे
(C) पेंज
(D) भाषा
Show Answer


Q.10 'बात की पेंच खोलना' से तात्पर्य है बात का -
(A) स्पष्ट होना
(B) उलझ जाना
(C) समझ ना आना
(D) बहस करना
Show Answer


Q.11 बात बाहर निकलने की अपेक्षा कैसे हो गई ?
(A) व्यर्थ
(B) पेचीदा
(C) अनर्गल
(D) सहज
Show Answer


Q.12 'बात की चूड़ी मर जाना' का अर्थ है
(A) स्पष्ट होना
(B) प्रभावहीन होना
(C) तर्कसंगत होना
(D) प्रभावी होना
Show Answer


Q.13 सीधी सी बात किस चक्कर में फस गई ?
(A) भाव के
(B) छंद के
(C) अलंकार
(D) भाषा के
Show Answer


Q.14 'बात सीधी थी पर' कविता में कवि ने कैसी भाषा पर बल दिया है?
(A) दुष्टता
(B) सहजता
(C) असहजता
(D) स्पष्टता
Show Answer


Q.15 कवि से शरारती बच्चे की तरह कौन खेल रही थी ?
(A) पतंग
(B) कविता
(C) भाषा
(D) बात
Show Answer


Q.16 कवि किसे पाने की कोशिश करता है ?
(A) टेढ़ी फंसी बात को
(B) शब्दों के अर्थ को
(C) दूसरे व्यक्ति के कथन को
(D) तर्क वितर्क को
Show Answer

Comments

Popular posts from this blog

Mahadev Status Photo In 2020

मुहावरे क्या होते हैं और कुछ मुहावरों के उदाहरण

Month Name In Hindi