Hindi Class 12th Chapter One MCQ
Q.1 भारत सरकार से 'बच्चन' जी को कौन सा सम्मान मिला ?
(A) सरस्वती
(B) पद्मभूषण
(C) पद्मविभूषण
(D) पद्माभूषण
Show Answer
Q.2 एक गीत कविता में कवि की आशा में कौन है ?
(A) पत्नी
(B) प्रिया
(C) पथिक
(D) कोई नही
Show Answer
Q.3 यह सोच थका दिन का पंथी भी जल्दी-जल्दी ढलता है पंक्ति में का दिन का पंथी कौन है
(A) सूर्य
(B) कवि
(C) चंद्रमा
(D) पथिक
Show Answer
Q.4 नीड़ों से किसके बच्चे बाहर झांक रहे हैं
(A) मोर के
(B) कोयल के
(C) चिंड़ियों के
(D) आदमी के
Show Answer
Q.5 एक गीत कविता के अनुसार कवि है -
(A) व्याकुल
(B) अचंचल
(C) चंचल
(D) शिथिल
Show Answer
Q.6 दिन का पंथी क्या पाने की कामना करता है ?
(A)मंजिल
(B)धन
(C) रात
(D) ऐश्वर्य
Show Answer
Q.7 हरिवंश राय बच्चन जी का जन्म कब हुआ ?
(A) 21 नवंबर 1907
(B) 21 नवंबर 1908
(C) 11 नवंबर 1907
(D) 01 नवंबर 1907
Show Answer
Q.8 'एक गीत' कविता कवि के किस संग्रह से संकलित है ?
(A) निशा से
(B) निमंत्रण से
(C)निशा निमंत्रण से
(D) निमंत्रण निशा से
Show Answer
Q.9 हरिवंश राय बच्चन जी किसके के प्रवर्त्तक हैं ?
(A) छायावाद के
(B) हालावाद के
(C) प्रगतिवाद के
(D) प्रयोगवाद के
Show Answer
Q.10 चिड़िया के मन में चंचलता किस भाव की प्रतीक है ?
(A) प्रेम
(B) दया
(C)ममता
(D) सहनशीलता
Show Answer
Q.11 'एक गीत' कविता के अनुसार समय है -
(A) परिवर्तनशील
(B)अपरिवर्तनशील
(C) चंचल
(D) स्थिर
Show Answer
Q.13 'दशदवार से सोपान तक' रचना पर हरिवंश राय बच्चन को सम्मान मिला -
(A) पद्माभूषण
(B)सरस्वती
(C) भारत रत्न
(D) वाचस्पति
Show Answer
Q.14 बच्चों का ध्यान चिड़िया के पंखों में क्या भर देता है
(A) चंचलता
(B)स्थिरता
(C) अस्थिरता
(D) विशालता
Show Answer
Q.15 कवि का हृदय किस भाव से भरा है ?
(A) व्याकुलता
(B)चंचलता
(C) स्थिरता
(D) शिथिलता
Show Answer
Comments
Post a Comment
यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देने के प्रयास करेंगे।