Posts

Showing posts with the label verb

क्रिया किसे कहते हैं और इसके कितने भेद हैं

इस लेख में, आज हम क्रिया के विषय पर चर्चा करेंगे कि क्रिया किसे कहते हैं, क्रिया के कितने भेद है इन सवालों के उत्तर जानने का प्रयास करेंगे इस तो आइए जाने की क्रिया किसे कहते हैं. इसका उपयोग हम कैसे करते हैं. क्रिया किसे कहते हैं क्रिया - ऐसे शब्द जो हमें किसी कार्य को  करने या होने का ज्ञान कराते हों, उन शब्दों को क्रिया कहते हैं. जिन शब्दों से किसी कार्य ( Work ) का करना या होना व्यक्त होता हो तो उन शब्दों को क्रिया कहते हैं.  जैसे -  रोहन रो रहा है. श्याम खाना खाता है. वह कल दिल्ली जायेगा. रोशनी गाना गाती है. मोहन पुस्तक पढता है. मनोरमा नाचती है. मानव धीरे-धीरे चलता है. घोडा बहुत तेज़ दौड़ता है. इन उदाहरणो में रोना शब्द क्रिया है ऐसा इसलिए है क्योंकि यहाँ रोने का कार्य हो रहा यहाँ पर रोहन रो रहा है. दूसरा उदाहरण श्याम खाना खाता है इस वाक्य में खाता शब्द क्रिया है क्योंकि श्याम खाना खाने का कार्य कर रहा है. अन्य शब्दों में भी जाएगा, जाती, पढ़ता, नाचती, चलता, दौड़ता, आदि शब्दों में कुछ कार्य हो रहा है इसलिए ये क्रिया के उदाहरण है जिन शब्दों से ये पता चले कि कुछ कार्य हो रहा ...