समास किसे कहते है, ये कितने प्रकार के होते है, उनका परिचय
समास - दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नये और सार्थक शब्द को समास कहते हैं । जैसे - कमलनयन - कमल के समान नयन यथाशक्ति - शक्ति के अनुसार देशाटन - देश में अटन रुपया-पैसा - रुपया और पैसा समास के प्रकार समास के बाद अब बात आती है उनके प्रकारों पर आइए जानते है यह कितने प्रकार के होते हैं समास छः के प्रकार के होते हैं। अव्ययीभाव समास तत्पुरुष समास कर्मधारय समास द्विगु समास द्वंद्व समास बहुब्रीहि समास अव्ययीभाव समास - जिस समास में पहला पद प्रधान हो और समस्त पद अव्यय का कार्य करें उसे अव्ययीभाव भाव समास कहते हैं। जैसे - यथाशक्ति - शक्ति के अनुसार यथासंभव - जैसा संभव हो यथामती - मती के अनुसार निडर - बिना डर के घर-घर - हर घर भर-पेट - पेट भर के तत्पुरुष समास - जिस समास का दूसरा पद प्रधान होता है और दोनों पदों के बीच प्रथम (कर्ता) तथा अंतिम...