Posts

Showing posts with the label Tense

काल ( Tense ) क्या है और ये कितने प्रकार के होते हैं

दोस्तो आज का नया विषय है काल ( Tense ) क्या है और ये कितने प्रकार के होते हैं इन सवालों के उत्तर जानने का प्रयास करेंगे. तो आइए जाने कि काल ( Tense ) क्या है. काल ( Tense ) क्या है काल ( Tense )  - काल से हमारा अभिप्राय समय से है क्रिया के जिस रूप से किसी कार्य को करने या किसी कार्य के होने के समय का पता चले उसे काल ( Tense ) कहते हैं.  काल ( Tense ) के उदाहरण सुनील गीता पढ़ता है. प्रदीप पढ़ रहा है. रमेश कल दिल्ली जाएगा. बच्चे खेल रहे हैं. मैंडम पढ़ा रही थीं. वह खा रहा है. सुनील गीता पढ़ता है इस वाक्य में 'पढ़ता' शब्द क्रिया है इससे यह पता चलता है की कार्य का वर्तमान समय मे होने की बात कही गई है मतलब वह कार्य अभी कर रहा है. दूसरा वाक्य प्रदीप पढ़ रहा है इसमे भी कार्य अभी हो रहा है इसका मतलब कार्य का वर्तमान समय मे होने की बात कही गई है इसी तरह तीसरा वाक्य रमेश कल दिल्ली जाएगा इस वाक्य में रमेश अभी दिल्ली गया नही है वह कल जाएगा इसका मतलब की कार्य अभी नही हुआ है कल होगा. इसमे भविष्य समय में कार्य करने की बात कही गई है. इसी तरह अन्य उदाहरण में भी यह स्थिति अवश्य उतपन्न हुई होगी किसी का...