Posts

Showing posts with the label Hippopotamus

Interesting Facts Of Hippopotamus - दरियाई घोड़े से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Image
नमस्कार दोस्तो आपका हमारे वेबसाइट Exam Techz में स्वागत है आज हम आपके लिए Some interesting facts related to hippopotamus - दरियाई घोड़े से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों से अवगत कराएंगे. तो देर किस बात की आइए जाने दरियाई घोड़े से जुड़े कुछ रोचक तथ्य..... Facts Of Hippopotamus दोस्तों आज मैं आपको दरियाई घोड़े ( Hippopotamus ) से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहा हूं, जो शायद ही आप जानते हों, हिप्पोपोटामस एक अजीब जानवर है लेकिन यह जितना विचित्र है उससे कहीं ज्यादा आक्रामक है. हम दरियाई घोड़े को अंग्रेजी भाषा में Hippopotamus भी कहते हैं. दरियाई ( Hippopotamus ) घोड़े से जुड़े कुछ रोचक तथ्य 1 - दरियाई घोड़ा ( Hippopotamus ) अफ्रीका में पाया जाने वाला पहला जानवर था. 2 - हिप्पोपोटामस शब्द का वास्तविक अर्थ  है पानी का घोड़ा लेकिन इसका घोड़ों से कोई संबंध नहीं है. 3 - दरियाई घोड़े ( Hippopotamus )  को सूअर का रिश्तेदार भी माना जाता है. 4 - दरियाई घोड़े ( Hippopotamus ) हमेशा झुंड में ही चलना पसंद करते हैं. 5 - दरियाई घोड़ा  ( Hippopotamus ) 100 प्रतिशत शुद्ध शाकाहारी होत...