Posts

Showing posts with the label Examples-of-synonyms

पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं और कुछ पर्यायवाची शब्द के उदाहरण

हैलो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग Exam Techz पर हार्दिक स्वागत ही आज हम आपके लिए लाए है पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं और कुछ पर्यायवाची शब्द के उदाहरण  तो दोस्तों देर किस बात की आये जाने  पर्यायवाची शब्द किसे कहते हैं ... पर्यायवाची शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमे 'पर्याय' का अर्थ है समान यानी एक जैसा और 'वाची' का अर्थ है 'बोला जाने वाला', जिसका अर्थ है 'समानार्थी' शब्द. इसन शब्दो को पर्यायवाची कहते है. इसे हम ऐसे भी कह सकते है-  जिन शब्दों के अर्थ में समानता पायी जाती है, उन्हें 'पर्यायवाची शब्द' कहते है. दूसरे अर्थ में-  समान अर्थवाले शब्दों को हम  'पर्यायवाची शब्द' या समानार्थक शब्द भी कहते है.  जैसे- सूर्य, रवि, भास्कर, भानु, दिनकर, दिवाकर, दिनेश - इन सभी शब्दों का अर्थ है 'सूरज'. इस प्रकार से ये सभी शब्द ( सूर्य, रवि, भास्कर, भानु, दिनकर, दिवाकर, दिनेश ) 'सूरज' के पर्यायवाची शब्द कहलाते हैं. पर्यायवाची शब्द को हम एक प्रकार से तो 'प्रतिशब्द' भी कह सकते हैं. अर्थ की दृष्टि से देखे तो शब्दों के अनेक रूप होते ...