Posts

Showing posts with the label Adjective

विशेषण किसे कहते है, ये कितने प्रकार के होते हैं

 विशेषण विशेषण -   विशेषण उन शब्दो को कहा जाता है जो संज्ञा और सर्वनाम की विशेषताएं बताते हो उसे विशेषण कहा जाता है. यहाँ पर संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताई जाती है इसे हम एक उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगे. जैसे- राजू बहुत मोटा है. श्याम बहुत गोरा है. राम बहुत छोटा है. यहाँ पर इन सभी वाक्यो में संज्ञा की विशेषता बताई जा रही है जैसे - राजू बहुत मोटा है. हम जानते हैं कि राजू एक व्यक्ति का नाम है इसलिए ये एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है और यहाँ मोटा शब्द उसकी विशेषता बता रहा है कि राजू बहुत मोटा है. अन्य उदाहरण में गोरा, छोटा शब्द संज्ञा यानी श्याम और राम  की विशेषता बता रहे हैं. अभी तक हमने जाना की विशेषण किसे कहते है और उसे उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास किया, अब हम जानेंगे की विशेषण कितने प्रकार के होते है -  विशेषण के प्रकार विशेषण आठ प्रकार के होते है जो कि इस प्रकार से है. गुणवाचक विशेषण संख्यावाचक विशेषण परिणामवाचक विशेषण सार्वनामिक विशेषण  व्यक्तिवाचक विशेषण  प्रश्नवाचक विशेषण  तुलनबोधक विशेषण  सम्बन्धवाचक विशेषण अगले लेख म...